केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस वर्ष अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। सीबीएसई द्वारा पहली बार किए जा रहे इस प्रयोग में इस वर्ष पहले एक लाख विद्यार्थियों को ही ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई की ओर से शनिवार को आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई।
सीबीएसई के निदेशक परीक्षा प्रीतम सिंह द्वारा जारी की गई इस सूचना में बताया कि देश के विभिन्न एनआईटी, आईआईटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और कुछ प्रादेशिक इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए 10वीं एआईईईई 24 अप्रेल 2011 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन फार्म वितरण की शुरूआत देश के विभिन्न केन्द्रों पर 15 दिसम्बर से होगी। इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 नवम्बर से शुरू होगी। पहले एक लाख आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा इस वर्ष ऑनलाइन करवाई जाएगी। इसके लिए 20 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे, जहां 5-5 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
उल्लेखनीय है कि देश में करीब 20 हजार से अधिक सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए देशभर में 1500 से भी अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए जाते हैं। इस परीक्षा में हर वर्ष 10 लाख से भी अधिक विद्यार्थी बैठते हैं। इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विषय में प्रवेश के लिए यह सबसे बडी प्रवेश परीक्षा है(राजस्थान पत्रिका,कोटा,21.11.2010)।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में होने वाली ऑल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) के लिए विद्यार्थी 23 नवम्बर से आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 24 अप्रेल 2011 को होगा।
सीबीएसई के निदेशक परीक्षा प्रीतम सिंह द्वारा जारी की गई इस सूचना में बताया कि देश के विभिन्न एनआईटी, आईआईटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और कुछ प्रादेशिक इंजीनियरिंग संस्थाओं में प्रवेश के लिए 10वीं एआईईईई 24 अप्रेल 2011 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन फार्म वितरण की शुरूआत देश के विभिन्न केन्द्रों पर 15 दिसम्बर से होगी। इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 नवम्बर से शुरू होगी। पहले एक लाख आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा इस वर्ष ऑनलाइन करवाई जाएगी। इसके लिए 20 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे, जहां 5-5 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा होगी।
उल्लेखनीय है कि देश में करीब 20 हजार से अधिक सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए देशभर में 1500 से भी अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए जाते हैं। इस परीक्षा में हर वर्ष 10 लाख से भी अधिक विद्यार्थी बैठते हैं। इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विषय में प्रवेश के लिए यह सबसे बडी प्रवेश परीक्षा है(राजस्थान पत्रिका,कोटा,21.11.2010)।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में होने वाली ऑल इंडिया इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) के लिए विद्यार्थी 23 नवम्बर से आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 24 अप्रेल 2011 को होगा।
बोर्ड के निदेशक (विशेष परीक्षा) प्रीतम सिंह की तरफ से जारी पत्र के अनुसार 24 अप्रेल को होने वाली प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर/प्लानिंग संस्थानों में दाखिले ले सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 नवम्बर से शुरू होगी। बोर्ड पहली बार 1 लाख विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन भी करेगा। 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर देश के चुनिंदा 20 शहरों में हर शहर से पांच हजार विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
इस वेबसाइट पर सूचनाएं
सिंह के अनुसार एआईईईई से जुडी आवेदन और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारियां वेबसाइट www.aieee.nic.in पर दी गई है। विद्यार्थी इसके जरिए सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,21.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।