लंबे समय से पेंशन के लिए आंदोलनरत हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भीख मांगने का फैसला किया है। इसके अलावा विवि के कुलपति व कंपट्रोलर का पुतला फूंकने की घोषणा भी की है। यह फैसला हकृवि वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की क्रांतिमान पार्क में हुई आम सभा की बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष यशवंत सिंह बादल ने कहा कि विवि प्रशासन सभी मानवीय मूल्यों को ताक पर रख दिया है। पेंशनरों की उपेक्षा करके विवि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विवि के आला अधिकारी स्वयं तो सभी लाभ लेकर मौज कर रहे हैं जबकि पेंशनर भूख के कगार पर पहुंच गए हैं। बैठक में फैसला किया गया कि विवि के प्रबंधन बोर्ड के सभी सदस्यों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे तथा हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। इसके अलावा सामूहिक रूप से भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज करवाया जाएगा(दैनिक जागरण संवाददाता,हिसार,7.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।