मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

ब्रिटेन का वीजा चाहिए तो अंग्रेजी की परीक्षा दीजिए

अब कोई भी भारतीय या गैर-यूरोपीय यदि अपने पार्टनर अथवा जीवन साथी के साथ ब्रिटेन में रहना चाहता है तो उसे अंग्रेजी भाषा की एक परीक्षा पास करनी होगी। नई व्यवस्था में वीजा आवेदक को यह दिखाना होगा कि वह प्रारंभिक स्तर की अंग्रेजी बोल और समझ सकता है। ब्रिटिश सरकार का कहना है कि वह बाहर से आने वाले लोगों को पूरी तरह से समाज के जोड़ना चाहती है इसलिए यह परीक्षा रखी गई है। अधिकारिक घोषणा के अनुसार आवेदक को पहले अंग्रेजी भाषा की परीक्षा पास करनी होगी। फिर इस परीक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र वीजा आवेदन के साथ लगाना होगा। यह व्यवस्था सोमवार से ही लागू हो गई है। यह शर्त ब्रिटेन की यात्रा पर आने वाले पर्यटकों और यहां अस्थायी वीजा लेकर रह रहे कर्मचारियों,छात्रों पर लागू नहीं होगी। इससे पहले इसी सप्ताह सरकार ने भारत तथा अन्य देशों से ब्रिटेन आने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 21,700 तक सीमित कर दी थी। अप्रैल 2011 के बाद अनुभवी और कुशल कर्मचारी ब्रिटेन में प्रवेश नहीं पा सकेंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,२८.११.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।