मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 नवंबर 2010

लखनऊ विश्वविद्यालय पर तोहफों की बारिश

राज्य सरकार ने दीक्षांत समारोह पर लखनऊ विश्वविद्यालय की झोली तोहफों से भर दी है। उच्च शिक्षामंत्री ने विवि में 50 मॉडल रूम बनाने की घोषणा की है। ये रूम हर विभाग में बनाए जाएंगे। प्रत्येक रूम में कम्प्टूटर, इंटरनेट, कांफ्रेंस आदि व्यवस्थाएं होंगी। विवि का बजट भी बढ़ाकर 40 करोड़ कर दिया गया है। लविवि का बजट अभी तक 22.85 करोड़ रुपये सालाना था, जो एक साल (गत वर्ष) के लिए बढ़ाकर 36 करोड़ किया गया था। उच्च शिक्षामंत्री डॉ.राकेश धर त्रिपाठी ने कहा कि विश्र्वविद्यालय का मूल्यांकन विद्यार्थियों के रोजगार से होना चाहिए। जिस विश्र्वविद्यालय में जितने छात्रों को रोजगार मिलेगा, विवि को भी उसी आधार पर अंक मिलने चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि विवि ऐसी शिक्षा व्यवस्था लागू करें कि कोई बेरोजगार न रहे। कहा कि लखनऊ की पहचान उच्च शिक्षा की राजधनी के रूप में होने लगी है। राज्य सरकार अब इसे शिक्षा का हब बनाना चाहती है। लखनऊ विवि को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए जो मदद चाहिए, राज्य सरकार देने के लिए तैयार है। सरकार तीन प्रमुख कार्य योजनाओं को मूर्ति रूप देने के लिए कृत संकल्प है। इसमें शैक्षिक गुणवत्ता, आधारभूत सुविधाओं के मॉडल ढांचे में सुधार और विवि के वित्तीय स्थापित्व में सुधार शामिल है। डॉ.त्रिपाठी ने कहा कि राज्य सरकार लखनऊ विश्र्वविद्यालय को इस ख्याति तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। दीक्षांत की तारीख निश्चित डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि जैसे एडमिशन की तारीख, परीक्षा की तारीख, रिजल्ट की तारीख निश्चित होती है उसी प्रकार दीक्षांत समारोह की तारीख भी तय कर दी गई है। उन्होंने इस परंपरा की शुरुआत के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया। अब दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को ही होगा(दैनिक जागरण,लखनऊ,२८.११.२०१०)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।