मध्यमवर्गीय परिवारों के साधन आमतौर पर सीमित होते हैं। इन्हीं साधनों के बीच बच्चों खासकर बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा कर आत्मनिर्भर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। बेटी को उसका मनपसंद करियर मिल जाए तो बड़ी सफलताएं भी हासिल हो सकती हैं लेकिन यह कैसे तय हो कि किस छात्रा के लिए कौन सा करियर ठीक रहेगा। फिर इस करियर तक का रास्ता कैसे तय होगा। इसमें यदि ज्यादा खर्च है तो इसका इंतजाम कैसे होगा। ऐसे तमाम सवालों का जवाब देने के लिए करियर विशेषज्ञ 30 नवंबर को सुबह दस बजे चारबाग के एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में जुटेंगे। समाधान अवसर 2010 के बैनर तले दैनिक जागरण व सेवायोजन निदेशालय की ओर से करियर काउंसिलिंग की श्रंखला में इस बार का आयोजन छात्राओं के लिए किया जा रहा है। बीते अप्रैल माह में इस अभियान की शुरुआत दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भविष्य की राह दिखाने से हुई थी। इस श्रंखला में जवाहर नवोदय विद्यालय, कॉल्विन कॉलेज, करामत कॉलेज व सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में करियर विशेषज्ञों ने बच्चों से बात की तो उन्हें अभिभावकों से भी इस बारे में चर्चा करने की आवश्यकता महसूस हुई। इसका समापन 16 मई कोविश्वेश्वरैया सभागार में अभिभावकों से लंबी बातचीत के साथ हुआ। श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए करियर काउंसिलिंग शिविरों का आयोजन जून व जुलाई माह में गोंडा, फैजाबाद, सीतापुर व सुल्तानपुर में भी किया गया। इसी कड़ी में बीती 19 अक्टूबर को सीतापुर रोड स्थित शिया पीजी कॉलेज में करियर काउंसिलिंग शिविर लगाया गया। अब विशेषज्ञ मंगलवार को एपी सेन कॉलेज में छात्राओं के सामने होंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,29.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।