उत्तरप्रदेश के यूनानी, आयुर्वेदिक, व होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने की उम्मीद है। कॉलेजोंमें पर्याप्त चिकित्सा शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार अब संविदा पर भी रखेगी। यही नहीं,सरकार सूबे में योग कालेज खोलने को भी इच्छुक है जिसके लिए केंद्र सरकार 10 करोड़ रुपये देने को तैयार है। केंद्र के आयुष विभाग, फिक्की व प्रदेश सरकार के सहयोग से काल्विन तालुकेदार कालेज मैदान पर शुक्रवार से आयोजित आयुष मेले (आरोग्य) के उद्घाटन अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, योग, यूनानी व नेचुरोपैथी विधाओं के विकास को व्यापक महत्व दे रही है। वर्मा ने बताया मुख्यमंत्री खुद इलाज के लिए होम्योपैथिक दवाएं लेती हैं। उन्होंने बताया कि उक्त विधाओं के कॉलेजों में शिक्षा का स्तर केंद्रीय मानकों के अनुसार किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। ं 669 चिकित्सा शिक्षकों की भर्ती की गई है। अन्य रिक्त पदों के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने के अलावा अब उन्हें संविदा पर रखने का भी प्रस्ताव है(दैनिक जागरण,लखनऊ,13.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।