मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 नवंबर 2010

यूपीःमंत्रालय सेवा के लिपिकों ने कहा-समान वेतन लेकर रहेंगे

उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले लिपिक संवर्ग की सांकेतिक कलमबंद हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन समाप्त हो गई। इस दिन कर्मचारियों ने रोजगार दफ्तर के सामने सभा आयोजित की। इसमें समान कार्य के लिए समान वेतन लेकर रहेंगे और हमारी मांगें पूरी हों नारे के बीच 16 नवंबर को जिला मुख्यालय पर रैली और 30 नवंबर को लखनऊ में विधानसभा भवन का घेराव करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता मिनिस्टीरियल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष भरत राय ने की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी जिस सरकार के खिलाफ हो जाते हैं वह सरकारें इतिहास के पन्ने में चली जाती हैं। उत्तर प्रदेश का ऐसा ही इतिहास रहा है। अब जब कदम आगे बढ़ गया है तो पीछे नहीं हटेगा। कहा गया कि कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर पूरी ताकत झोंक देंगे और कुर्बानी देकर भी इसे हासिल करके रहेंगे। इस बार लड़ाई आर-पार होगी। सरकार कर्मचारियों की पीड़ाजनक स्थिति को समझकर उसमें सुधार करें अन्यथा आने वाले समय में भयानक संघर्ष होगा। वक्ताओं ने कहा कि शासन की उपेक्षापूर्ण दोहरी नीति के कारण छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट के बाद लिपिकीय संवर्ग का कर्मचारी ठगा रह गया है। वर्ष 1979 की कर्मचारियों की हड़ताल में सरकार से समान कार्य के लिए समान वेतन का फेडरेशन से समझौता हुआ था लेकिन आज तक उसका क्रियान्वयन नहीं हो सका। सरकार को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,13.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।