हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में सीएंडवी शिक्षकों के 318 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। इनमें 82 पद आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर, 146 पद भाषा अध्यापक और 90 पद शास्त्री के शामिल हैं। यह सभी पद अधीनस्थ चयन सेवाएं बोर्ड हमीरपुर के माध्यम से आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे।
सीएंडवी शिक्षकों का चयन राज्य सरकार की ओर से इसी वर्ष बनाएं गए नए भर्ती एवं पदोन्नति (आरएंडपी) नियमों के तहत किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में इस समय सीएंडवी शिक्षकों के लगभग 3500 पद खाली पड़े हुए हैं। इससे सरकारी स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
सीएंडवी शिक्षकों के पदों को भरने की सरकार से मंजूरी मिलने से रोजगार की आस में बैठे हजारों प्रशिक्षित बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है। लेकिन नये आरएंडपी नियमों से हजारों प्रशिक्षित बेरोजगारों का भविष्य दांव पर लग गया है।
पहले से शैक्षणिक योग्यता पूरी करके बैठे सींएडवी शिक्षक नए नियमों से प्रभावित हो रहे हैं। इन नियमों की वजह से उनकी इन पदों के लिए योग्यता पूरी नहीं हो पा रही है। ये वर्ग सरकार से पुराने नियमों के तहत ही भर्ती किए जाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने बताया कि सीएंडवी शिक्षकों के 318 पदों को भरने की मंजूरी दे दी गई है(दैनिक भास्कर,शिमला,12.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।