मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 नवंबर 2010

सीबीएसई ने बदला कोर्स का नाम, किताबें भी बदलीं

सीबीएसई ने इंजीनियरिंग ड्राइंग कोर्स का नाम अब इंजीनियरिंग ग्राफिक्स कर दिया है। बोर्ड ग्याहरवीं कक्षा के लिए पुस्तकें उपलब्ध करवाने में जुटा है, वहीं बारहवीं की किताबें इसी महीने तक तैयार हो जाएगी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग व प्रोफेशनल संस्थानों में उपलब्ध इंजीनियरिंग ग्राफिक्स को देखते हुए बोर्ड ने इस कोर्स की किताबों को तैयार किया है।
सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार तकनीकी के क्षेत्र में बदल रहे ट्रेड को देखते हुए इंजीनियरिंग ड्राइंग के पाठ्यक्रम में फेरबदल के पहले चरण के रूप में कोर्स के नाम में परिवर्तन किया गया था। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंजीनियरिंग व प्रोफेशनल संस्थानों में इंजीनियरिंग ग्राफिक्स नाम को ही पहचान मिली हुई है। लिहाजा कोर्स के नाम में परिवर्तन किया गया। साथ ही पाठ्यक्रम में भी व्यापक बदलाव किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार अध्ययन सामग्री में बदलाव के संबंध में स्कूलों की प्रतिक्रिया के आधार पर परिवर्तन किए गए है। सीबीएसई के अनुसार कोर्स में कंप्यूटर ऐडेड डिजाइनिंग को शामिल करके कोर्स का दायरा बढ़ाया गया है। बोर्ड का मानना है कि पाठ्यक्रम में किए गए बदलावों से छात्रों में तकनीकी शिक्षा की बेहतर जानकारी देने की कोशिश की गई है। छात्रों को इसका लाभ न केवल राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त होगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इंजीनियरिंग ग्राफिक्स को 11वीं व 12वीं में इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्र बड़े पैमाने पर विषय के रूप में लेते है(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,6.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।