अगले माह होने वाले क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डीपी दत्ता ने दी।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय उच्च गणित बोर्ड, आईएसआई कोलकाता और नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय का गणित विभाग मिलकर इस कार्यशाला का आयोजन करवा रहे हैं। इसमें विभिन्न स्कूलों के कक्षा 11वीं और 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र हिस्सा लेंगे। कार्यशाला में विशेषज्ञ छात्रों को गणित से संबंधित लेक्चर देंगे, सफलता के गुर बताएंगे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। जिसकी सहायता से आगामी पांच दिसंबर को होने वाले क्षेत्रीय गणित ओलंपियाड में भाग लेने वाले छात्र लाभान्वित होंगे(दैनिक जागरण,सिलीगुड़ी,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।