पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कंप्यूटर आपरेटरों की भर्ती के लिए सी-डेक कार्यालय में कंप्यूटर टाइप टेस्ट के लिए आए परीक्षार्थियों ने शनिवार को रोष प्रदर्शन किया। इसी दौरान एकत्र हुए परीक्षार्थियों ने इस भर्ती प्रक्रिया में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि आपरेटरों की भर्ती के लिए 31 अक्टूबर, 2010 को लिखित परीक्षा ली थी। इसमें मैरिट में आने वाले पहले 100 परीक्षार्थियों को कंप्यूटर टाइप टेस्ट के लिए सी-डेक कार्यालय बुलाया गया था, परन्तु प्रबंधक उनका टेस्ट लेने में आनाकानी कर रहे हैं। प्रबंधकों ने उन्हें छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों का टेस्ट ले लिया। उनके विरोध के उपरान्त कुछ ही परीक्षार्थियों का टेस्ट लिया। टेस्ट देने आए परीक्षार्थियों ने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया की जाच के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को लिखित शिकायत भेजी जाएगी(दैनिक जागरण संवाददाता,मोहाली,27.11.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।