सीबीएसई व आइसीएसई की तर्ज पर इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल का रिजल्ट जल्द घोषित करेगा। इसका कारण यह है कि सत्र 2010-11 की हाईस्कूल परीक्षा में शामिल छात्रों को इस बार सिर्फ छह पेपर देने होंगे। सीबीएसई व आइसीएसई के नक्शेकदम पर चल रहे यूपी बोर्ड ने पहले ही अपनी परीक्षा प्रणाली के कई बदलाव किए हैं। इसी बदलाव के कारण बोर्ड ने हाईस्कूल के छात्रों को राहत देते हुए उनके पेपरों की संख्या में कमी कर दी है। पेपरों की कम संख्या के कारण ही हाईस्कूल का रिजल्ट जल्द घोषित किया जाएगा। आमतौर पर हाईस्कूल का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में आता है लेकिन इस बार रिजल्ट एक महीने पहले आने के आसार हैं। बोर्ड ने इंटर की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है। छात्रों को पुराने प्रारूप पर ही परीक्षा देनी होगी। रिजल्ट जल्द घोषित करने के पीछे बोर्ड की मंशा यह है कि उसे नए सत्र के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। जल्द रिजल्ट घोषित होने से उत्तीर्ण छात्रों को अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिलने की संभावनाएं अधिक रहेंगी। वैसे इसके बावजूद यूपी बोर्ड सीबीएसई व आइसीएसई के पीछे ही रहेगा क्योंकि इनका रिजल्ट मार्च में ही आ जाता है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,18.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।