मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

पंजाबःसरकारी कर्मचारियों के भत्ते बढ़े

पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा दिया है। पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए सरकार ने पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टरों, सब इंस्पेक्टरों, इंस्पेक्टरों और सीआईडी पंजाब में तैनात उपरोक्त श्रेणियों के कर्मचारियों के स्कूटर/मोटर साइकिल भत्ता, हेड कांस्टेबलों के साइकिल भत्ता, सचिवालय के अलावा अन्य विभागों व कार्यालयों में काम कर रहे ड्राइवरों व कुछ अन्य पदों के विशेष भत्तों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पहली अक्टूबर, 2010 से पुलिस विभाग में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टरों, सब-इंस्पेक्टरों और इंस्पेक्टरों को दिया जाने वाला स्कूटर/मोटर साइकिल भत्ता 90 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये और हेड कांस्टेबलों व कांस्टेबलों को दिया जाना वाला साइकिल भत्ता 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति महीना करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूटर/मोटरसाइकिल भत्ता बढ़ाने का फैसला सीआईडी पंजाब में तैनात उपरोक्त श्रेणियों के कर्मचारियों पर भी लागू होगा। सचिवालय कार्यालय के अलावा अन्य विभागों/कार्यालयों में काम कर रहे ड्राइवरों को दिया जाने वाला भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति महीना करने का फैसला किया गया है लेकिन प्रोजेक्ट भत्ता प्राप्त कर रहे कर्मचारी व ड्राइवर इस भत्ते के हकदार नहीं होंगे। यह भत्ता भी पहली अक्टूबर, 2010 से लागू होगा। प्रवक्ता ने बताया कि सचिवालय कार्यालयों के अलावा अन्य विभागों/कार्यालयों में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए विशेष भत्तों में संशोधन करते हुए शिक्षा विभाग (एलीमेंटरी) के हेड टीचर, सेंटर हैड टीचर और हेड मास्टर मिडिल स्कूल को अब क्रमश: 200, 300 और 400 रुपये प्रति माह मिलेंगे। स्कूलों के साइंस अध्यापकों को 400 रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, सीसीयू, डॉयलिसिस आदि विशेष यूनिटों में कार्य कर रही नर्सो को 240 रुपये, सिंचाई और बिजली विभाग के हैड सिंगनलर्स और केनाल सिंगनलर्स को 400 रुपये, अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा विभाग में मेडिकल कालेजों के प्रिंसिपलों के पदों पर कार्य कर रहे प्रोफेसरों को 1200 रुपये, राजस्व विभाग के जिला कानूनगो और इंस्पेक्टर रजिस्ट्रेशन को क्रमश: 400 और 240 रुपये और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में वाच एंड वार्ड स्टाफ को 400 रुपये प्रति महीना विशेष भत्तों के रूप में मिलेंगे। यह भत्ता भी पहली अक्टूबर,2010 से लागू होगा। इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,4.11.2010)।

1 टिप्पणी:

  1. बहुत खुशी की बात है लेकिन इस मे सभी कर्मचारी नही आये। रिटायर लोगों का क्या? धन्यवाद।आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।