मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 नवंबर 2010

राजस्थान लोक सेवा आयोगःअंग्रेजी में ही मिलेंगे तकनीकी भाषाओं के प्रश्न-पत्र

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से तकनीकी विषयों के प्रश्न-पत्र अब केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराए जाएंगे। तकनीकी शब्दावली के हिंदी व अग्रेंजी में होने से अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने में संशय रहता है। यह निर्णय आगामी आरएएस मुख्य परीक्षा से लागू हो जाएगा।

आयोग सचिव के.के. पाठक ने बताया कि अब तक आयोग की ओर से आरएएस, अभियांत्रिकी सेवाएं तथा सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी परीक्षाओं के तकनीकी विषयों में अंग्रेजी व हिंदी भाषा में प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराए जाते रहे हैं। तकनीकी विषयों में दो भाषाओं में प्रश्न-पत्र देने से अभ्यर्थियों को सवाल हल करने में परेशानी आती है। इस मसले पर गहनता से विचार-विमर्श के बाद निर्णय किया गया है कि आगे से प्रश्न-पत्र केवल अंग्रेजी में ही दिए जाएंगे। यह निर्णय आगामी आरएएस मुख्य परीक्षा से लागू होगा।

जवाब किसी भी भाषा में
लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र तो अंग्रेजी में दिया जा रहा है लेकिन वह जवाब अंग्रेजी या हिंदी भाषा में देने के लिए स्वतंत्र होगा।

इन विषयों में अंग्रेजी भाषा का पर्चा
1. सिविल इंजीनियरिंग, 2. कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, 3. कम्प्यूटर साइंस, 4.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 5.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, 6. मेकेनिकल इंजीनियरिंग, 7.माइनिंग इंजीनियरिंग, 8. एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, 9. डेयरी प्रॉसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी

आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि तय नहीं
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से फिलहाल मुख्य परीक्षा के लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है। आयोग का प्रयास है कि आरएएस प्री परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही मुख्य परीक्षा की तिथि भी तय कर दी जाए(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,4.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।