ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति डा. एसपी सिंह ने कहा है कि शिक्षकों की दक्षता व क्षमता में वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। छात्रों की ओर से मूल्यांकन प्रतिवेदन मिलने के बाद शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की योजना शुरू की जायेगी। कुलपति ने दैनिक जागरण को बताया कि वर्गो के नियमित संचालन व सत्र नियमित करने का प्रयास सफल हो गया है। स्नातकोत्तर विभागों व कालेजों में नामांकित छात्रों की संख्या व वर्गो में उपस्थिति में वृद्धि हुई है। इससे लगता है कि छात्रों के पलायन पर विराम लगा है। उन्होंने बताया कि पाठयक्रम के अनुरूप शिक्षकों को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही है। कुलपति ने स्वीकार किया कि कालेजों को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक सुविधा यथा कंप्यूटर, फैक्स, फोन, इंटरनेट से संपन्न करना होगा। प्रयोगशाला व पुस्तकालय को समय के अनुरूप विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे लंबित कार्यो के निष्पादन को प्राथमिकता दे रहे हैं। शिक्षाकर्मियों के प्रोन्नति, वेतनादि का निर्धारण, बकायादि का भुगतान, मुकदमों की संख्या में कमी करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है(दैनिकजागरण,पटना,19.11.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।