नगर निगम अब सरकारी संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से पेशा कर वसूलेगा. इसके तहत कार्यरत कर्मचारियों को 250 रुपये की राशि प्रति वर्ष अदा करनी होगी. पेशाकर वसूली के लिए निगम की ओर से अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि वह कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से पेशाकर के मद में वित्तीय वर्ष 2010-2011 के लिए राशि वसूल कर निगम को सौंपे.
राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद ने बताया कि निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी नरेंद्र नाथ ने नोटिस निर्गत किया है. नोटिस अंचल के अधीन आने वाले 55 सरकारी कार्यालय के अधिकारियों को दिया गया है. इसमें अस्पताल व अनुमंडल कार्यालय से लेकर अन्य सरकारी संस्थान शामिल हैं.
इतना ही नहीं पेशाकर वसूली के लिए निगम की ओर से अभियान भी चलाया जायेगा. इसमें पेशाकर के दायरे में आने वाले गैर सरकारी कर्मचारी व व्यापारियों से भी यह वसूली की जायेगी. निगम की ओर से राजस्व वसूली के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है(प्रभात ख़बर,पटना,26.11.2010).
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।