मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 नवंबर 2010

डूटा कल करेगा वीसी कार्यालय का घेराव

सेमेस्टर सिस्टम के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) समर्थित शिक्षक डीयू के नए वीसी को बुधवार को चुनौती देंगे और उनके कार्यालय का घेराव करेंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के बाद प्रो. दिनेश सिंह ने सेमेस्टर सिस्टम को बनाए रखने की बात की थी। किंतु दिवाली के बाद कई हड़ताली शिक्षकों का वेतन काट लिया गया जबकि शिक्षकों के असहयोग के कारण ही नवंबर से होने वाली परीक्षा दिसंबर से कर दी गई है। वहीं सेमेस्टर सिस्टम पर डीयू प्रशासन के रवैये को देखते हुए डूटा ने दोबारा मोर्चा खोल दिया है। शिक्षक सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर बुधवार को वीसी कार्यालय का घेराव करेंगे। डूटा अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मिश्रा के मुताबिक, डीयू में इस स्थिति के लिए एचआरडी मंत्रालय भी जिम्मेदार है(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,9.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।