मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 नवंबर 2010

हिमाचलःदसवीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार देर सायं दसवीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। रिजल्ट 75.83 फीसदी रहा है, जबकि अतिरिक्त व सुधार परीक्षाओं का परिणाम 77.77 प्रतिशत है।
सितंबर में हुई अनुपूरक परीक्षाओं में 24 हजार, 85 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 17 हजार, 998 पास हुए हैं। कंपार्टमेंट घोषित परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बिना विलंब शुल्क के 11 दिसंबर तक और विलंब शुल्क एक हजार सहित 15 दिसंबर तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन या पुनर्निरीक्षण करवाना चाहते हैं वे दो सौ रुपये शुल्क व 150 रुपये पुनर्निरीक्षण शुल्क प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 2 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के व 50 रुपये के विलंब शुल्क सहित नौ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं(दैनिक जागरण संवाददाता,धर्मशाला,12.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।