मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 नवंबर 2010

अब सैलरी अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

अगर आपके पास भी सैलरी अकाउंट है तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपकी सैलरी उकाउंट में जमा रकम पर 25 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा। दरअसल रिजर्व बैंक ने इस महीने से नया नियम लागू किया है जिसके तहत बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज की गणना रोजाना आधार पर करेंगे। जानकरों का कहा है कि नए नियम से सेविंग अकाउंट की प्रभावी ब्याज दर में बढ़ोतरी होगी, खास तौर से सैलरी अकाउंट होल्डर्स को अच्छा खासा फायदा होगा।

आपको बता दें कि अबतक हर महीने की 10 तारीख और अंतिम तारीख के बीच सबसे कम डिपॉजिट पर ब्याज की दिया जाता था, जो 3.5 फीसदी होता था। ये ब्याज खाते में साल में दो बार मार्च और सितंबर में जमा होता था।

इस नयम नियम को लेकर बैंकिंग सेक्टर के जानकारों का आकलन है कि अगर किसी सैलरी अकाउंट होल्डर की न्यूनतम बचत मासिक सैलरी के 1 से 2 गुणा के बीच रहती है तो ब्याज से होने वाली कमाई 10 से 25 पर्सेंट तक बढ़ जाएगी। जहां तक बैंकों पर असर पड़ने का सवाल है तो डिपॉजिट पर उनकी लागत 10 से 20 बेसिस पॉइंट्स बढ़ेगी। आपको बता दें कि 100 बेसिस पॉइंट्स की वैल्यू 1 फीसदी होती है(बिजनेस भास्कर,6.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।