मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

13 नवंबर 2010

उत्तराखंडःनकल का अभ्यास करा रहा प्रवक्ता निरीक्षण में पकड़ा गया

रुड़की में राजकीय इंटर कॉलेज,इमलीखेड़ा का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी उस समय हैरान हो गए, जब कालेज के गेट पर उन्होंने 23 बच्चों को किताब से उत्तर-पुस्तिका में उत्तर लिखते हुए पकड़ा। प्रवक्ता से पूछा गया तो उसने बताया कि वह छात्रों को अभ्यास करा रहा है। डीईओ ने नाराजगी जताते हुए प्रधानाचार्य, परीक्षा प्रभारी एवं प्रवक्ता से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि इस मामले सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छमाही परीक्षा को लेकर स्कूल, कॉलेज कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी शुक्रवार को खुद जिला शिक्षा अधिकारी को ही देखने को मिली। डीईओ अनिल कुमार भोज जब राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा पहुंचे तो उन्होंने पाया कि कॉलेज में परीक्षा तो सही तरीके से चल रही थी, लेकिन कॉलेज के गेट के समीप उत्तर-पुस्तिका लिए बच्चे किताबों से भी प्रश्नों के उत्तर लिख रहे थे। डीईओ ने जब वहां खडे़ प्रवक्ता से पूछा तो उसने बताया कि वह भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा का अभ्यास करा रहा है, इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तो वह बच्चों को नकल कराने का अभ्यास करा रहा है?। डीईओ ने जब कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं परीक्षा प्रभारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि कक्षा 11 में भूगोल विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कड़ी नाराजगी जतायी और तीनों से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि अभ्यास कराते समय न तो मौके पर ग्लोब था और न ही मानचित्र। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि नकल करायी जा रही है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भगवानपुर क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया(दैनिक जागरण,रुड़की,13.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।