मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 नवंबर 2010

ओडिशाःमुख्यमंत्री ने कहा,शिल्प संस्थानों में स्थानीय लोगों को नियुक्ति मिले

राज्य सरकार केवल बडे़ औद्योगिक इकाई की प्रतिष्ठा को ही प्रोत्साहित नहीं करती बल्कि छोटी इकाईयों एवं अनुषांगिक तथा डाउनस्ट्रीम उद्योग को भी सहायता उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य में उद्योग स्थापना करने वाली इकाईयों से आग्रह किया है कि इन शिल्प संस्थानों में स्थानीय लोगों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाए। यह बात सीआईआई इंटरप्राइजर्स ओडिशा द्वारा स्थानीय यूनिट-3 के प्रदर्शनी मैदान में आयोजित उद्योग मेला ओडिशा-2010 का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में औद्योगिक क्रांति सा ला दी है। पिछले पांच वर्ष के मध्य अनेक बड़े उद्योग स्थापित हुए हैं। औद्योगिक क्रांति का लाभ समाज के निचले स्तर तक पहुंचना चाहिए।

इस मौके पर सम्मानित अतिथि उद्योग मंत्री रघुनाथ महांति ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक इकाई स्थापित करने वाले पांच प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान दें। इनमें स्थानीय शिक्षित युवाओं की नियुक्ति, डाउनस्ट्रीम इकाई की स्थापना सहित सीआईआई के लक्ष्य प्राप्ति को अग्राधिकार मिलना चाहिए। उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों से हर साल 30 हजार युवा परीक्षाएं उत्तीर्ण कर रहे हैं। इनकी नियुक्ति एक प्रमुख समस्या है इस पर औद्योगिक इकाईयों को ध्यान देने की आवश्यकता है। मंत्री रघुनाथ महांति ने आशा जताई कि आने वाले दिनों में ओडिशा देश के प्रमुखविकसित राज्यों में शुमार हो जाएगा। आगामी 23 नवंबर तक चलने वाले इस उद्योग मेले में ओडिशा माईनिंग कार्पोरेशन, महानदी कोलफील्डस, नालको, जिन्दल, डीएसपील, पीपीएल, डाईरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्रीज सहित कुल 75 संस्थानों के स्टाल लगाए गए हैं(दैनिक जागरण,भुवनेश्वर,21.11.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।