मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

डीयू कैंपस में सुरक्षा बढ़ी

डीयू प्रशासन ने राजधानी में ब्लेडमारी और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं से सचेत होकर सोमवार से नॉर्थ कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सभी प्रवेश द्वारों पर खडे़ सुरक्षाकर्मी लोगों से पूछताछ व पहचान पत्र देखकर ही फैकल्टी और डीन कार्यालय परिसर में जाने की अनुमति दे रहे थे। मीडिया कर्मियों को भी कैंपस में वाहन प्रवेश के लिए विवि प्रशासन से पहचान पत्र जारी होंगे। इसके बाद ही वाहन का प्रवेश कैंपस में संभव हो सकेगा। कैंपस में सादी वर्दी में महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित मुगल गार्डन, केमिस्ट्री विभाग से गेट संख्या एक, आर्ट फैकल्टी स्थित टैगोर गार्डन, विवेकानंद स्टेच्यू और लॉ फैकल्टी में बिना पहचान पत्र के प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। इस बारे में विवि के सहायक प्रॉक्टर प्रो. अरविंद कुमार ने कहा कि प्रशासन का दायित्व छात्र-छात्राओं को सुरक्षित कैंपस मुहैया करना है। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही है, लेकिन हाल के दिनों में महिलाओं के साथ अपराध के मामलों में इलाफा हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। ताकि कैंपस में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ जैसी अप्रिय घटना न हो। इसके लिए विवि ने महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अब मीडियाकर्मियों को वाहन के लिए पास जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही कैंपस परिसर में उनको आवाजाही की अनुमति मिल सकेगी। यह सब सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस बारे में विवि के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गजे सिंह ने बताया कि विवि के अंदर वर्दी और सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इयमें महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। जहां तक कैंपस में प्रवेश की बात है तो बिना पहचान पत्र वाहन और व्यक्ति दोनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है। कैंपस में बाहरी लोगों की आवाजाही के लिए रजिस्टर रखे गए हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।