मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 दिसंबर 2010

कुरुक्षेत्र विविःबीएड काउंसलिंग में तीसरे दिन भरी 160 सीटें

कुवि के ऑडिटोरियम में आयोजित बीएड की मैनुअल काउंसलिंग में तीसरे दिन लगभग 160 सीटों पर दाखिले हुए। रविवार को काउंसलिंग के प्रथम सत्र में अखिल भारतीय कोटे के आर्ट्स विषय के लिए 63 से 68.99 प्रतिशत तक के अंकों के उम्मीदवारों को बुलाया गया था। जबकि दूसरे सत्र में अखिल भारतीय कोटे के ही 60 से 62.99 प्रतिशत अंकों के बीच के उम्मीदवारों की काउंसलिंग की गई।
दाखिलों की प्रभारी डॉ. सुषमा शर्मा ने बताया कि रविवार को 160 के लगभग सीटों पर दाखिले किए गए। उन्होंने बताया कि कुछ उम्मीदवारों की शिकायतें उन्हें मिली हैं कि कई दलाल किस्म के लोग उनके प्रमाणपत्र दबाए बैठे हैं। उन्होंने बताया कि उनसे ज्यादा पैसे एंठने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ितउम्मीदवारों से लिखित में जानकारी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उनके खिलाफ शिकायत की जाएगी। उम्मीदवारों से किसी भी दलाल के चंगुल में न फंसने की बात कही है(दैनिक जागरण,कुरुक्षेत्र,6.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।