माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नए शिक्षा सत्र (2011-12) के लिए सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी परीक्षा के आवेदनों को ऑनलाइन जमा करेगा।
निजी स्कूलों के लिए आवेदन ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। इसके लिए बोर्ड नियमों में जल्द ही प्रावधान करेगा। बोर्ड से संबद्ध 19400 स्कूलों के जरिए नए सत्र में करीब 20 लाख आवेदन की संभावना है। इस बार 18 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड का आकलन है कि यह संख्या अगले साल 20 लाख तक पहुंच जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने से बोर्ड, स्कूलों एवं छात्रों को आर्थिक रूप से काफी फायदा होगा।
प्रदेशभर में नेटवर्क की परेशानी के कारण शुरुआत में कुछ दिक्कतें जरूर आएंगी, लेकिन इसे धीरे-धीरे दूर कर लिया जाएगा। नए सत्र में ऑनलाइन के साथ ही फॉर्म मैन्यूअल भी जमा होंगे, लेकिन धीरे-धीरे यह काम स्थायी रूप से ऑनलाइन कर दिया जाएगा। निजी स्कूलों के लिए परीक्षा आवेदन ऑनलाइन जमा कराने के लिए नियमों में प्रावधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगले दो साल में सरकारी स्कूलों में भी अनिवार्यता लागू कर दी जाएगी। इसके लिए विशेष रूप से सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के दौर में इसका फायदा छात्रों को मिलेगा, साथ ही बोर्ड पर काम का दबाव भी काफी हद तक कम होगा।
हर स्कूल का आईडी और पासवार्ड जारी होगा: बोर्ड परीक्षाओं से संबद्ध हर स्कूल के लिए बोर्ड प्रशासन अलग से आईडी और पासवर्ड जारी करेगा। इसका उद्देश्य स्कूल और बोर्ड में समन्वय बनाते हुए सूचनाओं का त्वरित आदान—प्रदान करना है। स्कूल परिणामों की घोषणा के साथ ही अपने आईडी, पासवर्ड का उपयोग करते हुए अलग से परिणाम निकाल पाएंगे(दैनिक भास्कर,जयपुर,11.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।