हिप्र ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग कनिष्ठ अभियंता (अनुबंध) संघ ने अपनी लंबित मांगों के संबंध में सरकार को 21 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। संघ ने सरकार को चेताया है कि यदि इससे पूर्व उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इस बीच संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। इसमें विकास खंड जुब्बल के प्रदीप मेहता व विकास खंड सोलन के सोमेश शर्मा को क्रमवार अध्यक्ष व महासचिव चुन लिया गया है। इसके अलावा उपेंद्र कुमार शर्मा विकास खंड सलूणी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विकास खंड मंडी के विनोद कुमार उपाध्यक्ष, बमसन के नरेश पटियाल सचिव, राजगढ़ के संदीप चौहान को कोषाध्यक्ष, ठियोग के सूरज मणी को संयुक्त सचिव व करसोग के दुर्गा चंद व रैहन के जितेंद्र पठानिया को सलाहकार बनाया गया है।
यह चुनाव रविवार को सर्वसम्मति से हुए। संघ ने आरोप लगाया है कि अभी तक प्रदेश में कनिष्ठ अभियंताओं की भर्ती के लिए आरएंडपी नियम तक नहीं बनाए गए हैं, जबकि भर्ती प्रक्रिया जारी है। संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप मेहता ने आरोप लगाया है कि इससे पहले 30 अक्टूबर को भी संघ ने मांग पत्र संबधित विभाग को भेजा, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है(दैनिक जागरण,शिमला,6.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।