रानीखेत के 21 कराटे खिलाडि़यों ने उत्तराखंड कराटे-डू एसोसिएशन की बैल्ट प्रमोशन परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तीर्ण खिलाडि़यों को राष्ट्रीय रेफरी व कोच सतीश जोशी ने बैल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
उत्तराखंड कराटे-डू एसोसिएशन के महासचिव व मुख्य परीक्षक सतीश जोशी ने बताया कि 21 नवंबर को आयोजित बैल्ट प्रमोशन परीक्षा में रानीखेत के 29 कराटे खिलाड़ी शामिल हुए। जिनमें से 21 खिलाड़ी यॅलो, ग्रीन, ब्लू व ब्राउन बैल्ट के लिए उत्तीर्ण हुए। अमित सिंह, सूरज रावत, नीरज सिंह, दीपांशु पालीवाल, चंदन सिंह, हिमांशु बिष्ट, रब्बानी मो., गौरव बिष्ट, निशा जनी ने यॅलो बैल्ट, कुलदीप आर्या, मयंक गहतोड़ी, मुकेश शेखर, सूरज जनी, पुनीत अधिकारी, नरेंद्र कुमार, पूजा रावत, सुनीता आर्या व बबीता आर्या ने परीक्षा पास कर ग्रीन बैल्ट प्राप्त की। जबकि रामशरण कुमार व रामलखन कुमार ने ब्लू बैल्ट तथा गोकुल साह ने ब्राउन बैल्ट हासिल की। अंकित सिंह को बैस्ट प्लेयर का पुरस्कार मिला। रविवार को एक सादे समारोह में कोच श्री जोशी ने खिलाडि़यों को बैल्ट व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया(दैनिक जागरण,रानीखेत,6.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।