मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 दिसंबर 2010

हरियाणाःविश्वविद्यालय बनने के बाद आज वर्षगांठ मनाएगी वाईएमसीए

वाईएमसीए विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय बनने के बाद अपनी पहली वर्षगांठ पहली दिसंबर को मनाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के उपकुलपति तथा राज्यपाल के सचिव मोहिंद्र कुमार होंगे।
विदित हो कि वाईएमसीए तकनीकी शिक्षण संस्थान जर्मन व भारत का संयुक्त प्रोजेक्ट था। यह पिछले वर्ष तक इंजीनियरिंग डिग्री कालेज के रूप में प्रदेश सरकार के तकनीकी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा था और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से जुड़ा हुआ था। पिछले वर्ष सरकार ने इस संस्थान को विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया। सरकार ने विश्वविद्यालय के रूप में पिछले वर्ष पहली दिसंबर को अधिसूचनाजारी कर मंजूरी दी थी और विश्वविद्यालय ने अपना काम शुरू किया था। अब विश्वविद्यालय ने पहली दिसंबर को वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है। इसके बारे में जानकारी इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय के डीन एवं रजिस्ट्रार प्रोफेसर डा. एके शर्मा ने दी(दैनिक जागरण,वल्लभगढ़,1.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।