शासन ने सूबे के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तैनात किये गए रेडियोथेरेपिस्ट की नियुक्तियां रद कर दी हैं। 23 मई 2009 को सूबे के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में रेडियोथेरेपिस्ट की नियुक्तियां हुई थीं। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एक रेडियोथेरेपिस्ट तैनात किया गया था। बाद में शासन स्तर पर यह शिकायत की गई थी कि इन रेडियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया है। इस शिकायत का संज्ञान लेने के बाद महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा सौदान सिंह ने सभी छह रेडियोथेरेपिस्ट की नियुक्तियां रद करने का आदेश जारी कर दिया है(दैनिकजागरण,लखनऊ,8.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।