उत्तरप्रदेश के चार कृषि विवि में विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिये होने वाली संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि मोदीपुरम द्वारा आयोजित की जायेगी। इसके लिये विवि प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रवेश परीक्षा की योजना तैयार करने के साथ साथ शुक्रवार को दोनों अन्य विवि को एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कोर्स व सीटें निर्धारित कराने के लिये पत्र भी लिख दिये गये हैं।
प्रदेश में अभी तक तीन कृषि विवि थे। सभी में हर साल प्रवेश के लिये होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा को तीनों विवि बारी-बारी से कराते हैं। इस बार मेरठ कृषि विवि के हाथों में इसकी कमान है। लेकिन इस बार प्रवेश परीक्षा तीन नहीं बल्कि चार विवि में प्रवेश के लिये होगी। बांदा में स्थापित मान्यवर कांशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में भी इस वर्ष से बीएससी एजी में प्रवेश किये जायेंगे। प्रवेश परीक्षा के संयोजक रजिस्ट्रार नरेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुलपति डा. अरविंद बख्शी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रवेश परीक्षा कराने की योजना तैयार की गई। इसके साथ ही दोनों अन्य कृषि विवि प्रशासन को पत्र लिखकर कहा गया है कि वे अपनी एकेडमिक काउंसिल की बैठक कर विवि में उपलब्ध कोर्स व सीटों का निर्धारण कराकर अवगत करा दें, ताकि मेरठ विवि अपनी एकेडमिक काउंसिल में पूरे प्रदेश में उपलब्ध सीटों को अंतिम रूप दे सके।
उपलब्ध सीटों का विवरण प्राप्त होने के बाद केंद्र निर्धारण, कोर्स व विवरणिका को अंतिम रूप दिया जायेगा। जिसे प्रदेश शासन द्वारा प्रमुख सचिव कृषि की अध्यक्षता में गठित स्टेयरिंग समिति के सामने रखकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा(दैनिक जागरण,मोदीपुरम-मेरठ,12.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।