मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 दिसंबर 2010

जम्मू-कश्मीरःढाई वर्ष बाद सेट की परीक्षा आज

इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई। करीब ढ़ाई वर्ष के बाद आखिरकार स्टेट इलीजीबिलीटी टेस्ट (सेट) की परीक्षा का समय आ ही गया। परीक्षा आज हो रही है, जिसमें साढ़े आठ हजार से अधिक उम्मीदवार बैठेंगे। परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में भारी उत्साह है। लेक्चरार के पद में आवेदन करने के लिए सेट या नेट परीक्षा जरूरी है। सेट परीक्षा अढ़ाई साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही, जिसे देखते हुए विद्यार्थियों ने पूरी तरह से तैयारियों को अंजाम दिया है। सेट परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए तैयारियां कर ली गई है। उम्मीदवारों को रोल नंबर पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। उच्च शिक्षा विभाग में कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में लेक्चरार पद में आवेदन के लिए सेट या नेट परीक्षा का पास होना अनिवार्य है। सेट परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार जम्मू कश्मीर राज्य में लेक्चरार पद के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेट परीक्षा के मुख्य कोऑर्डिनेटर प्रो. कुलदीप शर्मा ने बताया कि परीक्षा को सुचारू बनाने के लिए तैयारियां कर ली गई है। इसमें जम्मू डिवीजन से करीब 4500 और कश्मीर डिवीजन से चार हजार उम्मीदवार बैठेंगे। इसके लिए जम्मू डिवीजन में मौलाना आजाद मेमोरियल कॉलेज, जम्मू यूनिवर्सिटी कैंपस, महिला कॉलेज गांधीनगर जबकि कश्मीर में कश्मीर यूनिवर्सिटी कैंपस में परीक्षा केंद्र बनाए गए है(दैनिक जागरण,जम्मू,12.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।