मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 दिसंबर 2010

महाराष्ट्रःस्कूल-कॉलेजों के गिर्द गुटका-सिगरेट पर पाबंदी की मुहिम

स्कूलों और कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में गुटका और सिगरेट की बिक्री रोकने के लिए सरकार की तरफ से 10 जनवरी से विशेष मुहिम चलायी जाने वाली है। अन्न एवं औषध विभाग के 21 अधिकारी संबंधित परिसर का मुआयना करने वाले हैं। अन्न एवं औषध राज्य मंत्री सतेज पाटील ने बताया कि सभी कलेक्टरों को प्रतिबंधित क्षेत्र में गुटका-सिगरेट की बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास 100 मीटर के दायरे में गुटका और सिगरेट की बिक्री पर कानूनन पाबंदी है। फिर भी वह धडल्ले से बिक रहा है। कुछ छात्रों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा शिकायत की जाने के कारण मंत्री ने कानून पर अमल के लिए मुहिम चलाने का निर्णय किया है(नवभारत टाइम्स,मुंबई,24.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।