मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

मेरठःबोर्ड पेपर चोरी में दो प्रधानाचार्यो समेत आठ पर गिरी गाज

यूपी बोर्ड की वर्ष-2010 की परीक्षा के चोरी हुए पेपरों के मामले में प्रधानाचार्य समेत अन्य स्टाफ पर गाज गिर गयी है। परिषद ने प्रधानाचार्य एवं कार्य में लगे कालेज स्टाफ के अन्य सदस्यों को पारिश्रमिक कार्य से हमेशा के लिए वंचित कर दिया है। वहीं दोनों कालेजों को भी हमेशा के लिए डिबार कर दिया गया है।

क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के तहत आने वाले हैदरी इंटर कालेज सांखनी जनपद बुलंदशहर व चुन्नी लाल उमा विद्यालय बगदा, आगरा परीक्षा केंद्रों से वर्ष-2010 की बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र चोरी हो गए थे। मामले में परीक्षा समिति ने अब कार्रवाई की है। हैदरी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अब्दुल शकील, लिपिक रफीक अहमद तथा अख्तर अब्बास व जगपाल सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पारिश्रमिक कार्य से हमेशा के लिए वंचित कर दिया है। कालेज को भी स्थाई डिबार कर दिया है।

चुन्नी लाल उमा कालेज के केंद्र व्यवस्थापक तथा सहायक अध्यापक डीएवी कुंडौल महेश चंद शर्मा, कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत रावत व सहायक अध्यापक हरेश शर्मा, लिपिक पंकज शर्मा को भी हमेशा के लिए पारिश्रमिक कार्यो से वंचित करते हुए कालेज को हमेशा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाये जाने से रोक दिया है। सामूहिक नकल होने पर नेहरू स्मारक इंटर कालेज चितवाना शेरपुर जनपद मेरठ के केंद्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्य को तीन साल के लिए पारिश्रमिक कार्यो से वंचित किया है। विद्यालय को भी तीन साल के लिए डिबार किया है(दैनिक जागरण,मेरठ,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।