मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 दिसंबर 2010

गुड़गांवःगांव में पढ़ी दीपिका का आईआईएम में चयन

गांव में पढ़ाई करने वाली फर्रुखनगर की दीपिका जैन का भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बंगलुरू में चयन हुआ है। इससे कस्बे में खुशी का माहौल है। आईआईएम के लिए चयन किए गए देश के 26 छात्र छात्राओं में से उत्तरी भारत की वह एकमात्र छात्रा है। फर्रुखनगर वॉर्ड नंबर दो निवासी फूलचंद जैन का एक छोटे से दुकान है। उनकी पुत्री दीपिका का कहना है कि उन्होंने कक्षा 10 तक की पढ़ाई फर्रुखनगर के धनखड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में की। आज जहां वह पहुंची है, यह उस पब्लिक स्कूल की ही देन है। उनका कहना है कि कम आयु होने के कारण कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन उनकी योग्यता व पिता के सहयोग से वह अपनी मंजिल तय करती चली गई। वर्ष 2009 में आयोजित कैट परीक्षा में उन्हंे बैठने का अवसर प्राप्त हुआ। इसमें देश भर सें करीब दो लाख छात्र व छात्राओं ने भागलिया। समस्त भारत से 26 छात्र छात्राओं का चयन हुआ जिसमें उसका नाम भी शामिल था। दीपिका जैन ने बताया वह उत्तरी भारत से एकमात्र व सबसे कम उम्र साढ़े 21 वर्ष की है(नवभारत टाइम्स,फर्रुखनगर,21.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।