सिपाही भर्ती परीक्षा में ग़ड़ब़ड़ी की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे उम्मीदवारों ने मुलाकात नहीं होने पर जमकर हंगामा किया । सैक़ड़ों के तादाद में पुलिस अभ्यर्थी युवक और युवतियां सोमवार को "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम" में शिकायत लेकर पहुंच थे । छात्रों का आरोप था कि सिपाही भर्ती में ग़ड़ब़ड़ी हुई है ।
वे मुख्यमंत्री के आवास के पास प्रदर्शन करने लगे । छात्रों से मुलाकात के लिए डीजीपी और एडीजी को भेजा गया लेकिन छात्र मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अ़ड़े रहे । मुख्यमंत्री से मिलने का कोई रास्ता नहीं देख छात्र हंगामे पर उतारू हो गए । आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर रो़ड़ेबाजी शुरू कर दी । उन्हें काबू में करने के लिए वहां मौजूद जवानों ने छात्रों पर जमकर लाठियां भांजी । लाठचार्ज दर्जनों छात्र गंभीर रूप से घायल हुए । दर्जनों छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया गया । गुस्साए छात्रों ने पुलिस की गा़िड़यों और वज्र वाहन को भी निशाना बनाया और उसमें तो़ड़फो़ड़ की । मुख्यमंत्री ने डीजीपी को मामले की जांच का आदेश दिया है ।
इससे पूर्व प्रदर्शन कर रहे अभ्यथियों को पुलिस के जवानों ने छात्रों को थो़ड़े दूर तक खदे़ड़ कर छो़ड़ दिया । छात्र फिर एकजुट हो गए और बेली रोड भी जामकर आम राहगीरों पर रो़ड़े बरसाए । रो़ड़ोबाजी की घटना में आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सतेंद्र कुमार बाल बाल बचे । घटना में उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
उधर, डीजीपी ने छात्रों के कट आफ मार्क्स को बिहार पुलिस के बेबसाईट पर डालने का आदेश दिया है । डीजीपी का कहना है कि कट आफ मार्क्स देख कर छात्र यह समझ सकते हैं कि जिन अभ्यिर्थियों को सफलता मिली है उसमें किसी प्रकार की कोई ग़ड़ब़ड़ी नहीं हुई है(नई दुनिया,दिल्ली,21.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।