बीएचयू में संचालित एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस व बी.फार्म पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन पत्र तीन जनवरी वर्ष 2011 से बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं से वितरित किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि नौ मार्च निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा (स्क्रीनिंग) 8 मई व मुख्य परीक्षा 12 जून 2011 को होगी।
चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. टीएम महापात्रा के मुताबिक पीएमटी के लिए आवेदन पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न शाखाओं से वितरित किए जाएंगे। इनमें वाराणसी की अर्दली बाजार, रामकटोरा व बीएचयू शाखा शामिल है। दूसरे शहरों में दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट, नेहरू प्लेस, चौक शक्ति नगर ब्रांच, कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट ब्राच, लखनऊ के चारबाग ब्रांच, हैदराबाद के मेन ब्रांच एबीआईडीएस सर्किल, जयपुर के डीसीएम ब्रांच, भोपाल के टीटी नगर ब्रांच, पटना के श्रीकृष्णापुरी ब्रांच, मुंबई के शिवाजी रोड ब्रांच, चेन्नई के माउंट रोड ब्रांच व भुवनेश्वर के मेंन ब्रांच (बापूजी नगर) से फार्म वितरित किए जाएंगे। इसकी कीमत सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1200 रुपये रखी गयी है जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थी इसे 800 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। डाक से फार्म मंगाने पर 100 रुपये अतिरिक्त खर्च देने पड़ेंगे। फार्म विक्रय की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2011 तय की गई है जबकि बीएचयू शाखा से यह सात मार्च की शाम चार बजे तक वितरित किए जाएंगे। एमबीबीएस की सीटें बढ़ने के बाद अब 84, बीएएमएस में 78, बीडीएस में 38 व बी.फार्म में 33 सीटें हैं(दैनिक जागरण संवाददाता,वाराणसी,28.12.2010)।