मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

श्रावस्तीःजल्द हाइटेक होंगे राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेज

अगर सब ठीक-ठाक रहा तो जिले के राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों की सूरत जल्द ही बदली नजर आएगी। इन सभी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए तेरह करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसके लिए सीधे लखनऊ से खाता भी खोलवाया दिया गया है। धन अवमुक्त होते ही विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से लैस कर दिया जाएगा।
जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा, इकौना, गिलौला के अलावा अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, तपसी इंटर कॉलेज सेमरहना, किसान इंटर कालेज लक्ष्मननगर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज वीरगंज, नेहरू स्मारक इंटर कालेज गिलौला, जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना समेत एक दर्जन राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज जिले में स्थित हैं। इन विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं जैसे कंप्यूटर, पुस्तकालय व अन्य सुविधाओं से लैस करने के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत योजना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक आनंदकर पांडेय ने बताया कि राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों की तस्वीर बदलने के लिए तेरह करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके लिए लखनऊ से सीधे पंजाब नेशनल बैंक में खाता भी खोल दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि धन अवमुक्त होते ही कंप्यूटर और पुस्तकों की खरीदारी के साथ विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगाताकि छात्रों की शिक्षा में संसाधन आड़े न आ सके। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरहवा व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवबालक पुरवा का उच्चीकरण किया जाएगा, जिसके लिए धन अवमुक्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत इसका प्रस्ताव भेजा गया है(दैनिक जागरण,श्रावस्ती,29.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।