कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परीक्षाएं शुरू होने के बाद से नए-नए कारनामों के कारण चर्चा में आ रहा है। बुधवार को एमएससी ज्योग्रॉफी के अंतिम वर्ष का पेपर रद करना पड़ा। पेपर दोपहर डेढ़ बजे विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र में शुरू होना था। जिन विद्यार्थियों को पेपर देना था, वह पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र में पहुच चुके थे, लेकिन केंद्र पर पेपर न पहुचने के कारण जब केंद्र अधीक्षक ने पेपर रद होने की घोषणा की तो विद्यार्थी हक्के-बक्के रह गए। परीक्षा शाखा नियंत्रक यशपाल गोस्वामी से जब इस बारे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गलत फहमी की वजह से केंद्र पर पेपर नहीं पहुच पाया। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली गई है और आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए है, वहीं पेपर रद होने के कारण दूर-दूर से पेपर देने आए विद्यार्थियों में रोष देखा गया(दैनिक जागरण,कुरूक्षेत्र,23.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।