मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 दिसंबर 2010

कानपुरःसीएसए शिक्षकों के घर बरसेगी लक्ष्मी

अब चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) के शिक्षकों के घर में लक्ष्मी बरसेगी। सीएसए के प्रबंध मंडल ने 6वें वेतन आयोग को मंजूरी दी तो शोध सहायक से असिस्टेंट प्रोफेसर बने शिक्षकों पर बोर्ड मेहरबान हुआ। नये कालेजों के लिए शिक्षकों के पद एवं छात्रों की संख्या के प्रस्ताव पर भी अनुमोदन हुआ। फ्रीज बजट को खोलने पर भी सहमति हुई। कुलपति प्रो. जीसी तिवारी की अध्यक्षता में दो दिन से चल रही प्रबंध मंडल की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। प्रबंध मंडल ने छठा वेतनमान लागू करने के शासनादेश का अनुमोदन कर दिया। इससे प्रोफेसरों को 8 से 12 लाख का एरियर मिलेगा। इसे आयकर काटकर ही शिक्षकों को भुगतान करेगा। 

शोध सहायकों को अतिरिक्त लाभ
शोध सहायकों के मामले में बोर्ड मेहरबान रहा। शोध सहायक से असिस्टेंट प्रोफेसर बनें शिक्षक 1999 से एरियर मांग रहे थे जबकि विश्वविद्यालय उन्हें 2001 से दे रहा है। प्रबंध मंडल ने इस मामले पर भी मंजूरी दे दी, इससे इस वर्ग के शिक्षकों को तीन साल पुराना एरियर भी मिलेगा। फ्रीज बजट भी खुला: सीएसए के फ्रीज बजट को खोलने के शासनादेश को भी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। माना जा रहा है कि दस दिसंबर तक शासन से कृषि विश्वविद्यालय को पैसा भी मिल जायेगा। पीएचडी करने को मिला अवकाश : फैजाबाद के कृषि विश्वविद्यालय से पीएचडी को आवेदन करने वाले लोगों का अवकाश भी बोर्ड मंजूर कर दिया। तीन शिक्षकों के लिए अवकाश छह माह के लिए बढ़ा दिया गया। नए कालेजों के लिए खुला रास्ता : सीएसए में वानिकी महाविद्यालय, उद्यान विज्ञान महाविद्यालय, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, गृह विज्ञान में खाद्य प्रसंस्करण में डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं इटावा के लिए दुग्ध अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी कालेज, मत्स्य विज्ञान कालेज चलाने के लिए रास्ता और प्रशस्त हुआ। बोर्ड ने उक्त कालेजों के लिए शिक्षकों के पद एवं छात्रों की संख्या के प्रस्ताव पर अनुमोदन कर दिया गया। अब यह प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा(दैनिक जगारण,कानपुर,9.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।