दिल्ली में ललिता पार्क के खूनी इमारत हादसे के बाद निजी सुरक्षा को लेकर राजधानी वासियों में भारी जागरूकता आई है। इसके चलते सुरक्षा मुहैया कराने वाली एजेंसियों में फायर व डिजास्टर मैनेजमेंट में प्रशिक्षित कर्मियों की मांग बढ़ गई है। छोटे-बड़े कारोबारी प्रतिष्ठान ही नहीं, अब स्थानीय व्यापारिक संगठन भी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए तकनीकी और शारीरिक रूप प्रशिक्षित लोगों को इस काम पर लगा रहे हैं। दिल्ली कॉलेज ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. पी. के. चटर्जी का कहना है कि आपदा प्रबंधन व आग से सुरक्षा विषयों में नए सत्र की शुरुआत हो रही है। लोगों के लिए अच्छा मौका है कि वह रोजगार के लिए प्रशिक्षण लेकर फील्ड में उतरें। आजकल विभिन्न सिक्योरिटी कंपनियां भी ऐसे लोगों को काम देने में वरीयता दे रही हैं। खास तौर पर होटल व गेस्ट हाउस के क्षेत्र में ज्यादा संभावनाएं सामने आ रही हैं।
संस्थान : दिल्ली कॉलेज ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग
१. सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर फाइटिंग
२. सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर टेक्नालॉजी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट
अंतिम तिथिः ३१ दिसंबर, २०१०
पताः बी-१२, एमवीआर एन्क्लेव, अपोजिट आर्मी वेलफेयर हाउसिंग सोसाइटी, सेक्टर-२३, द्वारका, नई दिल्ली। फोनः ३२०८५३५३-५४
संस्थानः दिल्ली कम्युनिटी कॉलेज
एसोसिएट डिग्री इन फायर सेफ्टी मैजेजमेंट, डिग्री इन हैल्थ सेफ्टी एंड इन्वायरनेंट, डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन हेल्थ सेफ्टी एन्वायरनमेंट, अंतिम तिथिः ३१ दिसंबर, २०१०, पताः जी-५७९, राज नगर पार्ट-२, दादादेव मंदिर के पास, सेक्टर-७, द्वारका, नई दिल्ली। फोनः ३२४७४७००
संस्थानः नेम इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
१. फायर-सेफ्टी मैनेजमेंट में एसोसिएट डिग्री
२. बीएससी इन फैशन टेक्नोलॉजी
बैचलर एवं मास्टर इन मास कम्युनिकेशन, बैचलर एवं एमबीए इन होटल मैनेजमेंट
अंतिम तिथिः ३१ दिसंबर, २०१०
पताः ४९, सावित्री नगर, मालवीय नगर, नई दिल्ली-१७
फोनः २६०१६५४९, २६०१३५६९(पूनम,मेट्रो रंग,नई दुनिया,दिल्ली,27.12.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।