मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

17 दिसंबर 2010

हरियाणाःआबकारी एवं कराधान परीक्षा में गड़बड़ी सालों से चलने का दावा

हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पदोन्नति के लिए तीन अलग वर्गो के अधिकारियों के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद विभाग के भीतर से आवाजें उठने लगी हैं। कर्मचारी समिति का कहना है कि परीक्षा में गलत तरीके से पास फेल किए जाने की जानकारी मुख्य सचिव तक को दी गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आबकारी व कराधान कर्मचारी समिति के प्रधान अमर सिंह यादव का कहना है कि पिछले सालों में हुई विभागीय परीक्षाओं की जांच किसी रिटायर्ड जज या सीबीआई से कराई जाए तो कई सनसनीखेज मामले सामने आ सकते हैं। सरकार ने केस दर्ज कराकर अपनी तरफ से खानापूर्ति करने की कोशिश की है। अपनी तरफ से हरियाणा मसले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा पदोन्नति के लिए तीन अलग वर्गो के अधिकारियों के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान बीते मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ और पेपर लीक होने के आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने परीक्षा का ही बहिष्कार कर दिया था। विदित रहे कि मंगलवार को लाजपत राय भवन में सेल्स टैक्स एक्ट विषय की परीक्षा चल रही थी तभी एक परीक्षक ने परीक्षा में शामिल पांच अधिकारियों को नकल समेत पकड़ा। अधिकारी इंस्पेक्टर स्तर के थे। इससे अन्य परीक्षार्थी खिन्न होकर परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए। आरोप लगाया गया है कि प्रश्न पत्र 10 व 20 हजार रुपये में बेचा गया। प्रदेश सरकार ने चंडीगढ़ पुलिस को पत्र लिखकर परीक्षा में हुई गड़बड़ी व वास्तविक स्थितियों से अवगत कराने के लिए कहा था। पुलिस ने बीते दिन केस दर्ज कर जांच शुरू की है(दैनिक जागरण,चंडीगढ़,17.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।