मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

जलपाईगुड़ीःनियुक्ति में धांधली के खिलाफ शिक्षा संसद में बंद जारी

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में धांधली के आरोप में जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद में उथल-पुथल है। जलपाईगुड़ी जिला प्राथमिक शिक्षा संसद को बीते छह दिसंबर से लंबित अभ्यर्थियों ने बंद कर दिया है। सोमवार को लंबित अभ्यर्थियों के कमेटी सदस्य संजीत सिंह ने बताया कि छह दिसंबर को डीपीएससी के चेयरमैन ने लंबित अभ्यर्थियों के परिणाम घोषणा की बात की थी लेकिन अभी भी परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ। यहां तक की डीपीएससी के चेयरमैन भी फरार होने की शिकायत है। दूसरी ओर नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में धांधली के आरोप में 300 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को बरखास्त करने की जानकारी शिक्षा मंत्री ने अखबारों में विज्ञप्ति जारी कर बताया है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक इसकी सूची प्रकाशित नहीं की है। जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के सामने टीएमसी के युवा संगठन ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सोमनाथ पाल ने बताया कि हमलोग चाहते है कि योग्य अभ्यर्थियों को ही नौकरी मिले और अयोग्य अभ्यर्थियों को बरखास्त किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नव नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने आंदोलन शुरू किया है। इसका मतलब यह बनता है कि इनकी नियुक्ति मे अनियमितता है, इसलिएआंदोलन कर रहे है। सोमनाथ पाल ने बताया कि मंगलवार से जिलाधिकारी से उनको विस्तारित रूप से बात करेंगे। सोमवार को डीपीएससी के सामने काफी देर तक तृकां के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर लंबित अभ्यर्थियों के कमेटी ने डीपीएससी को बंद कर रखा है। नियुक्ति की मांग को लेकर चामुर्ची ग्राम पंचायत के चार युवक के अनशन आंदोलन पन्द्रहवां दिन भी जारी रहा। चामुर्ची के भारती पाठशाला में पारा शिक्षक पद में नियुक्ति की मांग को लेकर इन चार अभ्यर्थियों ने 29 नवंबर से अनशन आंदोलन शुरू किया है लेकिन लगातार पन्द्रह दिन अनशन करने के बाद भी आंदोलनकर्ताओं को जिला प्रशासन ने कोई आश्वासन तक नहीं मिला। आंदोलनरत नूर मोहम्मद ने बताया कि पारा शिक्षक नियुक्ति की मांग में हमलोगों ने 25 से 28 सिंतबर को भी अनशन आंदोलन किया था। तत्कालीन एसडीओ के आश्वासन के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया था लेकिन इसके बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के कारण फिर आंदोलन शुरू की गई है। अभ्यर्थी नूर मोहम्मद, हिरालाल कुमार, चंदन कुमार पंडित और प्रेम रविदास की शारीरिक हालत शनिवार को बिगड़ने के कारण इनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद सोमवार की सुबह से चार युवकों ने फिर से अनशन आंदोलन शुरू किया है। नूर मोहम्मद ने बताया कि ठंड के मौसम में रात को काफी कष्ट से बिताना पड़ रहा है। जिला सर्व शिक्षा मिशन के भवन के नीचे पन्द्रह दिनों से अनशन आंदोलन कर रहे है लेकिन जला प्रशासन से किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अनशन जारी रहेगा। इसे लेकर सर्व शिक्षा मिशन के जिला परियोजना अधिकार अलोक महापात्र ने बताया कि आंदोलन की जानकारी उच्च प्रशासन को दी गई है। वर्तमान में हमलोग कुछ नहीं कर सकते है।(दैनिक जागरण,जलपाईगुड़ी,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।