मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

देवरियाःफर्जी हस्ताक्षर से मिड डे मील के निकाल लिए सत्तावन हजार रूपए

रूद्रपुर थाना क्षेत्र के उसरा बाजार स्थित पूर्वाचल ग्रामीण बैंक से फर्जी हस्ताक्षर कर मीड डे मिल का सत्तावन हजार रूपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में सदर विकास खण्ड के जंगल ठकुरही के ग्राम पंचायत अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

ग्राम पंचायत अधिकारी विंध्याचल सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि शासन द्वारा विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन के लिए धनराशि की व्यवस्था किया गया है। उक्त धन पूर्वाचल ग्रामीण बैंक की शाखा उसरा बाजार में खाता संख्या 3071070586 में संरक्षित रहता है। खाते का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। पास बुक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास ही रहता है। 22 नवम्बर को दिन में अपराह्न तीन बजे पूर्वाचल ग्रामीण बैंक पहुंचा खाता में कितना पैसा है उसकी जानकारी किया। पता चला कि 26 नवम्बर को निकासी फार्म से 57500.00 निकाल लिया गया है। जब फार्म निकलवाकर देखा तो तत्कालीन ग्राम श्रीमती फूलवासी देवी पत्‍‌नी गणेश सिंह अपने पुत्र बृजेश राजा निवासी जंगल ठकुरही द्वारा निकाल लिया गया है।
जिसके बाद जब वे कहे कि बिना पासबुक के व बिना हस्ताक्षर के मिलान किए इतनी बड़ी धन राशि क्यों निकाली गयी। इस पर शाखा प्रबंधक मारपीट पर तैयार हो गया। जिसके बाद घटना की जानकारी रूद्रपुर थाने को दिया। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। उसने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है(दैनिक जागरण,देवरिया,14.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।