पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के बाहर बोर्ड के 134 बर्खास्त क्लर्को की नौकरी की बहाली के लिए आमरण वर्त पर बैठे मलकीत सिंह ढींढसा को बुधवार को पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर फेज-6 के सिविल अस्पताल पहुचा दिया गया। इस दौरान मलकीत सिंह ढींढसा के साथी बर्खास्त क्लर्को द्वारा ढींढसा को उठाने का विरोध करने पर पुलिस ने हलका लाठीचार्ज भी किया गया। मलकीत सिंह को जबरन उठाने के पश्चात अपाहिज कर्मचारी राम सिंह आमरण व्रत पर बैठ गए।
मलकीत सिंह ढींढसा को एसडीएम मोहाली अमित तलवाड़, तहसीलदार संजीब कुमार, एसपी (सिटी) हरप्रीत सिंह, पुलिस स्टेशन फेज-1 के एसएचओ मनजीत सिंह, पुलिस स्टेशन सोहाना के एसएचओ दीपइन्द्र सिंह तथा पुलिस स्टेशन फेज-8 के एसएचओ संजीव कुमार भट्ट के नेतृत्व में पहुचे पुलिस कर्मियों ने जबरदस्ती उठाकर एंबुलेंस में डाला। इसी दौरान बर्खास्त क्लर्को ने पुलिस का विरोध किया तथा सरकार व बोर्ड मैनेजमेंट के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर बोर्ड कार्यालय का घेराव किया।
बर्खास्त क्लर्को के अध्यक्ष सुखदेव सिंह राणा तथा जगविन्द्र सिंह खुंडेहलाल ने कहा कि उनका रोष धरना 672 वें दिन में पहुच गया है तथा आमरण वर्त के सात दिन पूरे कर चुके हैं। इतने लंबे समय से वे रोष धरना शातिपूर्ण ढग से देते आ रहे है परन्तु इसके बावजूद पंजाब सरकार उनके संघर्ष को जबरदस्ती दबाकर लोकतंत्र की अवाज दबाने की कोशिश कर रही है। इसको वे हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे। उक्त नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी नौकरी की बहाली न की तो आने वाले दिनों में अपने संघर्ष को और तेज करेगे तथा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की रिहायश का घेराव भी किया जाएगा(दैनिक जागरण,मोहाली,23.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।