मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

एनसीआर में नर्सरी दाखिला;दिल्ली में अभिभावक शुरू करें तैयारी

अभिभावक अब अपने बच्चों के दाखिले के लिए स्कूलों का चुनाव शुरू कर दें। दिल्ली के स्कूल में २०११-१२ के लिए दाखिले शुरू करने जा रहे हैं। दाखिले के लिए दिशा-निर्देश शिक्षा निदेशालय संभवतः बुधवार तक जारी करेगा।

बच्चों के दाखिलों के लिए अभिभावक स्कूल चुनना शुरू कर सकते हैं। दाखिलों में घर से स्कूल की दूरी को प्राथमिकता दे सकता है। दिशा-निर्देश जारी न होने के कारण स्कूलों ने अभी अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी नहीं दी है। बच्चे के दाखिलों के लिए अभिभावकों के लिए घर से स्कूल की दूरी अधिक ध्यान में रखने की जरूरत है। स्कूल प्रशासन का भी कहना है कि अभिभावक स्कूल चुनने के बजाए बच्चों की सहूलियत को भी ध्यान में रखें। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के चेयरमैन आर.सी. जैन का कहना है कि दिशा-निर्देश को लेकर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं है।

अभिभावक अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं लेकिन लगातार हो रही देरी से स्कूलों को सभी तैयारी करने में दिक्कत हो जाएगी।

एनसीआर में दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। वहीं कुछ अभिभावकों ने एनसीआर स्थित ब़ड़े स्कूलों में बच्चों का दाखिला करवा दिया है जिससे कि किसी कारण अगर दिल्ली में दाखिला नहीं मिल पाया तो ट्रांसफर लिया जा सके। विशेषज्ञों का कहना है कि अभिभावक बच्चों के लिए स्कूल चुन लें, उसकी जानकारी लें, स्कूल के फीस आदि के बारे में पता कर लें।

क्या करें अभिभावक

* नामी स्कूल के चक्कर में न प़ड़ें। घर के पास के स्कूल पर ध्यान दें।


* स्कूल का चुनाव ध्यान से करें। स्कूल के नाम के पीछे न भागें। 

* बच्चे की परेशानी को समझें, नाम के चक्कर में नहीं

* अपने सामर्थय के अनुसार स्कूल का चयन करें। 

* स्कूलों में दाखिले की पूरी प्रक्रिया को जान लें। 

* दाखिलों के लिए सभी जरूरी कागजों को पहले ही तैयार रखें। 

* अगर दो बच्चे हैं तो कोशिश करें कि उसी स्कूल में दाखिले का फार्म भरें जहां पहला बच्चा प़ढ़ता है। 

* ऑनलाइन फॉर्म की भी जानकारी रखें और उसके पंजीकरण के तरीकों को भी जान लें।(नई दुनिया,दिल्ली,14.12.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।