मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 दिसंबर 2010

डीयूःलुई ब्रेल के जन्मदिन पर परीक्षा से छात्र नाराज

दिल्ली विश्वविद्यालय में सोमवार को सौ से अधिक विकलांग छात्रों ने रैली निकाली और प्रदर्शन किया। छात्र लुई ब्रेल के जन्म दिन पर मध्यावधि परीक्षा रखे जाने से परेशान थे। उनका कहना है इस दिन दृष्टिहीन छात्र ब्रेल जयंती के उपलक्ष्य में तरह तरह के कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं। कई आयोजन और उत्सव भी होते हैं। ऐसे में परीक्षा देना मुश्किल है।

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र इस परेशानी को लेकर उतरी परिसर में सबसे पहले कुलपति प्रो दिनेश सिंह के पास पहुंचे। कुलपति कार्यालय ने इन छात्रों को डीन स्टुडेंट वेलफेयर के पास भेज दिया। वहां छात्रों का एक प्रतिनिधि डीन प्रो एसके विज से मिला।

छात्रों ने कहा कि बहुत सारे दृष्टिहीन छात्र इस दिन लुई ब्रेल के जन्म दिन से जुड़े कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं। उनके इस सालाना त्योहार के कारण परीक्षा देनी मुश्किल हो गया है। ऐसे में प्रशासन से अनुरोध है कि वे इस समस्या पर विचार करते हुए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए। प्रो विज ने बताया कि मध्यावधि परीक्षा आयोजित करने का काम कॉलेजों का है। 


छात्रों की इस मांग से वे कॉलेज प्रशासन को अवगत करा देंगे। प्राचार्यों से ऐसे छात्रों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार भी करने को कहेंगे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में सेमेस्टर और अन्य कोर्सेज की परीक्षा ४ जनवरी से लेकर १३ जनवरी तक है। २५ दिसम्बर से ३ जनवरी तक परीक्षा की तैयारी के लिए कॉलेज बंद रहेंगे(नई दुनिया,दिल्ली,14.12.2010)।

दैनिक जागरण की रिपोर्टः
नेत्रहीनों के मार्ग दर्शन के लिए ब्रेल लिपि का अविष्कार करने वाले सर लुई ब्रेल के जन्मदिवस (चार जनवरी) पर परीक्षा आयोजन को लेकर डीयू के नेत्रहीन छात्रों ने सोमवार को कुलपति कार्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आए दिन दिल्ली विवि में हड़ताल और कार्यक्रमों के चलते परीक्षाओं की तिथियां बदली जाती हैं। हैरत इस बात की है कि विवि प्रशासन सर लुई ब्रेल के जन्मदिवस को कैसे भूल गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे नेशनल फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड के महासचिव एसके रूंगटा ने बताया कि सर लुई ब्रेल का जन्मदिन हम नेत्रहीनों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस उपलक्ष्य में छात्र रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करते हैं, लेकिन विवि की मध्य वार्षिक परीक्षा के चलते कई कॉलेजों ने लुई ब्रेल जन्मदिवस पर परीक्षा रखी हैं। हमारी मांग है कि उस दिन होने वाली परीक्षा को विवि प्रशासन बाद में या पहले आयोजित कराए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विवि कुलपति के नाम एक ज्ञापन विवि के डीन छात्र कल्याण को सौंपा गया है। इस बारे में डीयू के डीन (छात्र कल्याण) प्रो.एसके विज ने बताया कि हमने नेत्रहीन छात्रों की मांगों के संबंध में कॉलेजों को अवगत करा दिया है, क्योंकि मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन कॉलेज अपने स्तर पर करते हैं। अत: जो भी फैसला लेना होगा वह कॉलेज स्वयं लेंगे। कैंट स्टेशन की सुरक्षा से हटाई तीसरी आंख पश्चिमी दिल्ली : शायद राष्ट्रमंडल खेल के बाद दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर किसी प्रकार की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं रह गई है। तभी तो सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजामात को हटा लिया गया है। दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन का तो ओर भी ज्यादा बुरा हाल है। स्टेशन पर लगाए सभी सीसीटीवी कैमरे, स्कैनर मशीन और मैटल डिटेक्टर हटा लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।