आवेदन की अंतिम तिथि
31 दिसंबर, 2010
लिखित परीक्षा की तिथि
27 फरवरी, 2011
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा समय-समय पर कई महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, जिसके जरिए छात्र केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में रोजगार पाते हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ का पद भी उन्हीं माध्यमों में से एक है। छात्रों के लिए हालांकि यह नाम नया हो सकता है, लेकिन इसका प्रचलन काफी समय से है। आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टॉफ (नॉन टेक्निकल) 2011 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन ऑन व ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है।
योग्यता एवं उम्र
फॉर्म भरने के लिए छात्रों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन अथवा उसके समकक्ष कोई परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है। इसके अलावा छात्र की आयु निर्धारित तिथि तक 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को उम्र-सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन-प्रक्रिया
चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। यह लिखित परीक्षा दो घंटे के लिए (10.00-12.00) होती है। पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव टाइप की होती है। प्रश्नों की कुल संख्या 150 होती है तथा यहचार भागों में बंटी होती है। इनका माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों होते हैं।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (25 प्रश्न)
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड (25 प्रश्न)
जनरल इंग्लिश (50 प्रश्न)
जनरल अवेयरनेस (50 प्रश्न)
जनरल इंटेलीजेंस- इसमें वर्बल व नॉन वर्बल टाइप के प्रश्न आते हैं। इसके अलावा ज्यादातर प्रश्न एनॉलॉगीज, सिमिलरटीज, डिफरेंसेज, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस कॉन्सेप्ट, ऑब्जरवेशन, अर्थमेटिक रीजनिंग, कोडिंग व डी-कोडिंग तथा नॉन वर्बल सिरीज पर आते हैं।
न्यूमेरिकल एप्टीटय़ूड- इसमें मुख्य रूप से नंबर सिस्टम, दो नंबरों के बीच संबंध, लाभ-हानि, प्रतिशतता, टेबल एवं ग्राफ का अनुप्रयोग, मेंसुरेशन, समय एवं दूरी तथा औसत दूरी के प्रश्न आते हैं।
जनरल इंग्लिश- इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न छात्र की अंग्रेजी भाषा संबंधी दक्षता, लिखने-समझने की योग्यता, विलोम, पर्यायवाची, पैराग्राफ तथा रिपोर्ट आदि की जानकारी मांगते हैं।
जनरल अवेयरनेस- इस भाग के अंतर्गत जागरूकता संबंधी परीक्षण, प्रतिदिन घटित होने वाली प्रमुख घटनाओं, भारत एवं पड़ोसियों से संबंध के अलावा इतिहास, भूगोल, कला-संस्कृति, आर्थिक परिदृश्य आदि पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
तैयारी संबंधी जानकारी
परीक्षा को लेकर मन में कोई भय न पालें। अभी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मौजूद है।
जनरल इंटेलीजेंस एवं रीजनिंग के प्रश्नों को छात्र नियमित अभ्यास से ही हल कर सकते हैं।
न्यूमेरिकल से संबंधित प्रश्नों के लिए दसवीं तक के फॉर्मूले पूरी तरह से क्लीयर होने चाहिए।
अंग्रेजी भाषा मजबूत करने के लिए प्रतिदिन अंग्रेजी का समाचार पत्र पढ़ें।
उत्तर देते समय ध्यान रखें कि ये एक ही भाषा में हों, अन्यथा हिन्दी व अंग्रेजी भाषा मिक्स होने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
निगेटिव मार्किग का प्रावधान होने के कारण छात्र प्रश्न हल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें(नमिता सिंह,हिंदुस्तान,दिल्ली,15.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।