मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 दिसंबर 2010

राजस्थान विश्वविद्यालयःएडमिशन लेते ही मिलेगा रोल नंबर और परीक्षा का टाइम टेबल

कई परीक्षाओं की तिथि एक साथ टकराने की समस्या से विद्यार्थियों को जल्द छुटकारा मिल जाएगा।

इसके लिए राजस्थान विश्वविद्यालय एडमिशन फीस जमा कराने के वक्त ही विद्यार्थी को परीक्षा का टाइम टेबल और रोल नंबर देने की योजना बना रहा है। परीक्षा परिणाम जारी होने वाले संभावित महीने के बारे में भी बता दिया जाएगा। विश्वविद्यालय परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह कम्प्यूटराइज करने जा रहा है। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति बीएल शर्मा ने भास्कर से बातचीत में यह जानकारी दी। कुलपति ने कहा है कि उनकी कोशिश है कि अगले शिक्षा सत्र तक यह कवायद लागू हो जाए।

तय यह भी किया जा रहा है कि प्रवेश प्रक्रिया भी ऑनलाइन कर दी जाए। कुलपति का कहना है कि विवि की परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स अक्सर दूसरी प्रतियोगिताएं भी दे देते हैं। ऐसे में वे परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही प्रश्न-पत्र देने की प्रक्रिया भी खत्म की जा रही है। कॉपी में ही प्रश्न होंगे तो ऑब्जेक्टिव सवालों में भी कोडिंग व्यवस्था होगी। ऑब्जेक्टिव सवाल भी कॉपी में ही दिए जाएंगे। जिनके जवाब काले पैन से सही जवाब पर गोला करके देना होगा।

बीकॉम, बीएससी व पीजी कोर्स में कोडिंग सिस्टम में लगने वाले 20 दिन के समय को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है कि कॉपी पर ही हाइडिंग कोड लगा दिए जाए। कॉपी पर तीन अक्षरों का कोड लगाकर उसे रेपर से छिपा दिया जाएगा। पोस्ट ग्रेज्युएट का कोर्स बदलने की तैयारी भी शुरू हो गई है। विभागाध्यक्षों से कहा गया है कि वे पांच जनवरी तक नया सिलेबस बनाकर दें ताकि फाइनल किया जा सके।


इस साल नहीं होगी परीक्षा परिणाम में देरी: समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्रत्येक व्याख्याता को एक दिन में 50 कॉपी जांचने के लिए कहा जाएगा। उत्तर पुस्तिकाएं व्याख्याताओं तक आठ से दस घंटे में ही पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल सात दिन लगते हैं।


हाथों हाथ मिलेगी मार्कशीट व माइग्रेशन: विद्यार्थियों को मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल जाएगा। यूनिवर्सिटी एक दिन में ही माइग्रेशन सíर्टफिकेट व मार्कशीट जारी करेगी(दैनिक भास्कर,सीकर,25.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।