इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने यहां मैनेजमेंट और डेंटल प्रोग्राम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन कोर्सेज में दाखिले के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख ३१ दिसम्बर है।
विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट कोर्सेज में डिग्री और डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं। इनमें एमबीए, डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमैन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेसंश मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट है ।
डेंटल प्रोग्राम से जुड़े कोर्सेज में पीजी सर्टिफिकेट इन ओरल इंम्प्लाटोलॉजी और एंडोडान्टिक्स है। ये दोनों कोर्स डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से विशेष तौर पर बीडीएस के छात्रों के लिए शुरू किए गये हैं।
मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला ओपनमैट के जरिए होगा। यह प्रवेशपरीक्षा ६ फरवरी को रखी गई है। इसमें बैठने के लिए आवेदक के पास स्नातक ५० फीसदी सहित उतीर्ण होना अनिवार्य है। जिन छात्रों ने कैट, मैट परीक्षा या इस तरह की राज्य स्तरीय परीक्षा उतीर्ण कर ली है उन्हें ओपनमैट में बैठने की जरूरत नहीं है। आवेदन फार्म मैदानगढ़ी स्थित कैंपस और इग्नू के रिजनल सेंटर से लिए जा सकते हैं। इसे इग्नू की बेवसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है(नई दुनिया,दिल्ली,14.12.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।