मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 दिसंबर 2010

हिमाचलःसरकार के खिलाफ जाएंगे एससीवीटी बेरोजगार

एससीवीटी एसोसिएशन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रभावित हुए हजारों युवाओं और उनके परिजनों से पंचायत चुनावों में सरकार के खिलाफ मतदान करने का आग्रह किया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या उनके समक्ष रखी थी। एसोसिएशन ने बैठक कर आगामी रणनीति भी बनाई है। जिसके तहत पंचायत चुनावों में विरोध में मतदान किया जाएगा। जिससे सरकार निर्णय को वापिस लेने के लिए विवश हो।
एसोसिएशन के राज्य प्रवक्ता संजय गुलेरिया, महासचिव किस्मत चंदेल, जिला शिमला के प्रधान रमेश चंद, राजेंद्र पठानिया, सोलन के प्रधान आनंद मोहन, अनिल शर्मा, जिला सिरमौर के प्रधान विनोद कुमार ने कहा कि सरकार के एक निर्णय से हजारों युवा प्रभावित हुए हैं, और सड़कों पर ठोकर खाने के लिए मजबूर हैं। एससीवीटी संस्थानों को बंद करने से संचालकों के साथ ही इनसे प्रशिक्षण प्राप्त हजारों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। एसोसिएशन ने कहा कि कुछ अधिकारी गलत आंकड़े देकर मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं, जिस कारण गलत निर्णय हुए। आश्वासन के बावजूद समस्या का कई हल नहीं निकल पाया। एसोसिएशन ने प्रभावित संस्थान संचालकों, प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं, और उनके परिजनों से सरकार के खिलाफ मतदान करने का आग्रह किया। संजय गुलेरिया ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से भी अभियान चलाया जा रहा है। एसोसिएशन ने दावा किया कि हजारों के युवाओं की समस्या को लेकर भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं(अमर उजाला,शिमला,28.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।