मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 दिसंबर 2010

लखनऊ विविःहाईस्कूल के रोल नंबर में अटके छात्रवृत्ति के फार्म

लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी एवं पीजी के छात्रों की छात्रवृत्ति हाईस्कूल केरोल नंबर में अटक गई है। दरसअल फीस प्रतिपूर्ति का जो नया साफ्टवेयर बना है उसमें हाईस्कूल के रोल नंबर का विवरण जरूरी है। विभिन्न कोर्सों के १०० से अधिक छात्रों ने फार्म भरने में यह चूक कर दी है, जिसके चलते उनकी प्रक्रिया अटक गई है।
उल्लेखनीय है जिन छात्रों के अभिभावक की आय एक लाख रुपए वार्षिक से कम है उनको शासन की ओर से फीस प्रतिपूर्ति की जाती है। वर्तमान सत्र में फीस प्रतिपूर्ति के साफ्टवेयर में कुछ बदलाव हुए हैं। इसमें छात्र-छात्राओं केहाईस्कूल के रोल नंबर का भी विवरण दिया जाना है। सूत्रों के अनुसार लविवि ने नए प्रारूप पर शुल्क प्रतिपूर्ति के फार्म दुबारा छात्रों से भरवाए भी थे लेकिन विभिन्न विभागों के लगभग १०० से अधिक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने या तो हाईस्कूल के रोलनंबर की जानकारी फार्म में नहीं दी है या उनका विवरण स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इनका फार्म स्वीकार नहीं हो पा रहा है। छात्रवृत्ति अनुभाग ने ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर ली है। लविवि प्रशासन का कहना है कि छात्रों की सूची विभाग में भेजी जाएगी और उन्हें १५ दिन का मौका दिया जाएगा, जिसमें वह फार्म की इस कमी को पूरा करा लें(अमर उजाला,लखनऊ,29.12.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।